City Post Live
NEWS 24x7

हाईस्कूलों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया की तारीख में बदलाव, नया शेड्यूल…

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अब हाई स्कूल में आयोजित होने वाले शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया की तारीख में बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी  आदेश के अनुसार  राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर छठे चरण के शिक्षक नियोजन की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का पुनर्निर्माण किया गया है.गौरतलब है कि बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई पहले ही स्थगित हो चुकी है.

कोरोना की वजह से राज्य के सात जिलों में  लॉकडाउन है.इस वजह से कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया है.लिहाजा नियोजन की कार्रवाई को एक बार फिर से पुर्ननिर्धारित की जाती है. अब अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालय वार एवं विषयवार रिक्ति जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन 17 जुलाई 2020 तक की जा सकती है. जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत करने की कार्रवाई नगर निकाय में 22 और 23 जुलाई को की जाएगी. जबकि जिला परिषद क्षेत्र में नियोजन पत्र निर्गत होने की तारीख 24 और 25 जुलाई रखी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.