चंद्रिका राय ने दाखिल किया नामांकन, सारण में बीजेपी के दिग्गज ‘रूड़ी’ से है मुकाबला
सिटी पोस्ट लाइवः सारण से राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सारण सीट पर चंद्रिका राय का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूड़ी से है। सारण सीट लालू परिवार की पारम्परिक सीट मानी जाती है और लालू यादव यहंा से चुनाव लड़ते रहे हैं और जीतते रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मैदान में उतारा था लेकिन राजीव प्रताप रूड़ी ने उन्हें मात दे दी थी।
चंद्रिका राय की सबसे बड़ी चुनौती है कि लालू की पारंपरिक सीट जीतकर राजद की झोली में डालें। लालू यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका की उम्मीदवारी का विरोध उनके दामाद तेजप्रताप यादव कर रहे थे। लालू यादव के बड़े बेटे ने खुलेआम यह कहा था कि सारण लालू परिवार की पारम्परिक सीट है और यह ां से उनकी मां राबड़ी देवी को हीं चुनाव लड़ना चाहिए। राजद ने तेजप्रताप की इस मांग को अनसुनी कर चंद्रिका राय पर भरोसा जताया और सारण से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया अब उनके लिए इस भरोसे को कायम रखने की भी चुनौती होगी।
Comments are closed.