City Post Live
NEWS 24x7

लालू फैमिली और पार्टी से दूरी बनाने लगा है ऐश्वर्या राय का परिवार, RJD से गायब चंद्रिका राय

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू फैमिली और पार्टी से दूरी बनाने लगा है ऐश्वर्या राय का परिवार, RJD से गायब चंद्रिका राय

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बेटे अपने दामाद तेजप्रताप यादव से अब ऐश्वर्या राय के पिता चन्द्रिका राय का मोहभंग होने लगा है. सुलह की कोशिश कर थक चुके चन्द्रिका राय ने अब लालू परिवार से दुरी बना ली है. अब वो तेजप्रताप यादव के तलाक की याचिका को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. महज 6 महीने पहले लालू प्रसाद यादव के घर बेटी का ब्याह कर उनके समधी बनने वाले बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय  अब लालू परिवार से दूर होते दिखने लगे हैं. सोमवार को पटना में हुई पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक में भी ऐश्वर्या राय के पिता शामिल नहीं हुए. इसको लेकर कानाफूसी शुरू हो गई कि वो भी अब लालू परिवार और पार्टी दोनों से दुरी बनाने लगे हैं.

आमतौर पर पार्टी की हर छोटी-बड़ी बैठक में शामिल होने वाले चंद्रिका राय  राबड़ी के आवास पर सोमवार को होनेवाली  बैठक में नजर नहीं आये. गौरतलब है कि उनकी बेटी की जिंदगी दावं पर लगी हुई है. तेजप्रताप यादव द्वारा कोर्ट में दी गई तलाक की अर्जी पर 29 नवम्बर को पहली सुनवाई होनी है. इस बीच खबर आ रही है कि तेजप्रताप यादव वृंदा वन छोड़ कर कन्या कुमारी पहुँच गए हैं.गौरतलब है कि  इस प्रकरण में दोनों परिवार की तरफ से तलाक को रोकने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले से पीछे नहीं हटे.

इस मामले में अब ऐश्वर्या के परिवार वालों ने भी फैसला ले लिया है और परिवार के लोग कानूनी जानकारों की मदद से तेजप्रताप के आरोपों का जवाब देने में लगे हैं. पटना के व्यवहार न्यायालय में 29 नवंबर को को सुनवाई की तारीख है. इस बीच तेजप्रताप यादव के वकीलों ने ये कहा है कि तलाक की याचिका वापस लेने संबंधी कोई निर्देश नहीं है दूसरी ओर ऐश्वर्या का परिवार भी कानूनी लड़ाई लड़ने के मूड में है. पहली सुनवाई में तेजप्रताप यादव कोर्ट में खुद मौजूद रहेगें या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है. सिटी पोस्ट लाइव से फोन पर बातचीत में तेजप्रताप यादव ने बताया कि वो अभी कन्या कुमारी में हैं. ये पूछे जाने पर कि 29 नवम्बर को वो कोर्ट में पेश होगें या नहीं, उन्होंने जबाब नहीं दिया. फोन डिस्कनेक्ट कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.