City Post Live
NEWS 24x7

इलेक्शन अपडेटः चंद्रिका राय ने परिवार संग डाला वोट, ऐश्वर्या रही नदारद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

इलेक्शन अपडेटः चंद्रिका राय ने परिवार संग डाला वोट, ऐश्वर्या रही नदारद

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत बिहार की जिन पांच लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उसमें सारण की लड़ाई बेहद दिलचस्प है। सारण सीट से राजद ने चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार बनाया है और उनका मुकाबला बीजेपी राजीव प्रताप रूड़ी से है। रूड़ी मौजूदा सांसद हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में राबड़ी देवी को हरा चुके है। सारण सीट के लिए भी आज मतदान हो रहा है और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने वोट डाला है।

वे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे हांलाकि ऐश्वर्या कहीं नजर नहीं आयी। चंद्रिका राय अपने पूरे परिवार के साथ दरियापुर के बजहिया बूथ संख्या 240 पर वोट डाला है। हालांकि चंद्रिका राय के साथ उनकी पत्नी, बेटे और एक बेटी साथ थी, लेकिन बड़ी बेटी व तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या राय कहीं नजर नहीं आईं। परिवार के साथ मतदान करने के बाद चंद्रिका राय ने अपनी जीत का पक्का दावा करते हुए कहा कि पूरे देश में कई मुद्दों पर चुनाव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इसबार चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत होने जा रही है।बता दें कि सारण सीट से लालू प्रसाद के परिवार की पुश्तैनी सीट माना जाता है और यही कारण है कि यहां से लालू और उनकी पत्नी यानी राबड़ी देवी दोनों चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन पिछले कुछ चुनाव से लालू का वर्चस्व इस सीट से टूटा है। पिछले चुनाव में इस सीट से मोदी कैबिनेट के पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने जीत हासिल की थी। चंद्रिका राय का मुकाबला राजीव प्रताप रूडी से हो रहा है। जो कि एनडीए के प्रत्याशी हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.