30 जनवरी से बारिश के आसार, फिर लौटेगी ठंड.
:इस बार माघ पूर्णिमा के बाद बिहार से होगी ठंड की विदाई, मौसम विभाग की चेतावनी जानिये.,
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पिछले दो दिनों से ठंड की वापसी हो गई है.सुबह सुबह अच्छी ठंड पड़ रही है.दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन शाम होते होते ठण्ड फिर बढ़ जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का थर्ड वेब एक बार फिर से दस्तक देगा. 1 फरवरी से एक बार फिर से ठंड वापस लौटेगा. 4 दिनों तक दिन और रात के पारे में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.
5 फरवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेगा और पारा ऊपर चढ़ेगा. इस साल का मॉनसून सीजन पिछलकुछ सालों की तुलना में कमजोर रहा. इसके कारण इस बार ठंड अधिक पड़ा. जिस साल मॉनसून कमजोर होत है उस दौरान कोल्ड डे और कोल्ड वेब के इवेंट ज्यादा होते हैं.30 जनवरी और 31 जनवरी को दक्षिण और पश्चिम विहार में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके कारण 1 फरवरी से पूरे बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान घटककर 4-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. बारिश के बाद आसमान जब साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी.
पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते दिन यानी शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.2 से 3 फरवरी के आसपास राजधानी पटना के भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. इस बार के सीजन में ठंड ने राज्य में पिछले 64 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 7 जनवरी को बिहार के समस्तीपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 1.8 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया था. उस दिन शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 10.1 डिग्री कम 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण किसानों को लगातार क्षति हो रही थी. राज्य में चल रही शीतलहर के कारण आलू, गोभी समेत कई फसलें और सब्जियां बर्बाद हो रही थी. लेकिन ठंड के थर्ड वेब यानी 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक हल्के कोहरे रहने की संभावना है जिसके कारण इसका असर फसलों पर पड़ने की संभावना बेहद ही कम है.
Comments are closed.