City Post Live
NEWS 24x7

मीरा कुमार का आवेदन खारिज, रद्द नहीं होगी बीजेपी प्रत्याशी छेदी पासवान की उम्मीदवारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मीरा कुमार का आवेदन खारिज, रद्द नहीं होगी बीजेपी प्रत्याशी छेदी पासवान की उम्मीदवारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सासाराम लोकसभा सीट भी हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार चुनाव लड़ रही हैं जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता छेदी पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। मीरा कुमार ने छेदी पासवान की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया था और एक आवेदन निर्वाचन आयोग को दिया था। छेदी पासवानी की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने छेदी पासवान की उम्मीदवारी को वैध माना है और मीरा कुमार के आवेदन को खारिज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह फैसला दोनों पक्षों के वकीलों की घंटों तक चली बहस के बाद लिया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चैधरी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान का नामांकन रद्द नहीं होगा. क्योंकि जो आरोप लगाए गए थे उसके पक्ष में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका.निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छेदी पासवान को सिर्फ पार्लियामेंट में वोट नहीं देने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश था. यह फैसला इस लोकसभा चुनाव में लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्ति पर दोनों पार्टी के वकीलों की दलील सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बीजेपी के प्रत्याशी छेदी पासवान का नामांकन रद्द करने करने के लिए मंगलवार को आवेदन दिया था. आवेदन में कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया था कि लोक सभा चुनाव 2014 में बीजेपी प्रत्याशी ने अपने ऊपर लगे आपराधिक मामले के साक्ष्य को छुपाया था. नामांकन वैध होने पर छेदी पासवान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार चुनाव में हार से हताश हो गई हैं. चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाएगी. मैं मीरा कुमार पर मानहानि का मुकादमा करूंगा

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.