City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कांग्रेस दफ्तर में जीत का जश्न, सहयोगी दलों का हौसला बुलंद, बज रहे ढोल-नगाड़े

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार कांग्रेस दफ्तर में जीत का जश्न, सहयोगी दलों का हौसला बुलंद, बज रहे ढोल-नगाड़े

सिटी पोस्ट लाइव : सभी पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में मिली फतह से कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों का हौसला बुलंद है. चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में आने से महागठबंधन के नेता बेहद उत्साहित हैं. कांग्रेसी नेताओं का उत्साह देखते ही बनता है. बिहार के कांग्रेसी भी इस नतीजे से गरमा गए हैं. खुशी की लहर महागठबंधन में शामिल घटक दल हम पार्टी में भी है. सब पटना में इस जीत की खुशी से नाच रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं. मिठाई बांट रहे हैं.

पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर  में खुशी का नजारा देखते ही बन रहा है. ढोल-मजीरे की आवाज से इलाका गूंज रहा है. खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हाथ में ढोल थाम लिया. ढोल पिट पिट कर अपनी खुशी का इजहार किया. कोब्ग्रेस दफ्तर में ढोल नगाड़े खूब बजे. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खूब अबीर-गुलाल खेला. राहुल गांधी के जयकारे लगाये. पटाखे छोड़े .कांग्रेस के नेताओं ने इस  जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ ही राज्यों में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने इसके लिए काफी मेहनत की. इसका रिजल्ट सबके सामने हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम भी कांग्रेस की इस जीत से काफी उत्साहित​ है. हम के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा इसी तरह सत्ता से आउट हो जाएगी.

गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं चार राज्यों में वो बीजेपी साफ़ हो ही चुकी है. पांचवे राज्य मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पीछे चल रही है. कांग्रेस ने हिंदी पट्टी राज्यों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट रही है तो मध्य प्रदेश में भी वह सत्ता के काफी करीब है. वहीं मिजोरम और तेलंगना में भी भाजपा सत्ता में नहीं आ सकी.जाहिर है इसका असर लोक सभा चुनाव में भी पड़ेगा. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं की चिंता बढ़ गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.