आज मानेगा रावण वध का जश्न,मुख्यमंत्री और गवर्नर ने दी बिहारवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं
सिटी पोस्ट लाइव : नवरात्र की पूजा के बाद आज शुक्रवार को दशहरा है। आज धूमधाम से मां दुर्गा को विदाई दी जाएगी. बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा. इस अवसर पर बिहार वासियों समेत समस्त देशवासियों को राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई दी है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिरडी जा रहे हैं. शिरडी के विश्व प्रसिद्ध साईं धाम या साईं बाबा मंदिर में प्रधानमंत्री काफी वक्त गुजारेंगे. इसके अलावा वो शिरडी से जुड़ी कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. वहीँ डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी दुर्गापूजा एवं विजयदशमी के अवसर पर बिहार और देश के लोगों को शुभकामना और हार्दिक बधाई दी है. राज्पाल लालजी टंडन ने अपने संदेश में लोगों से कहा है कि -“यह पर्व असत्य पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की, अहंकार पर नम्रता की, शोषण पर त्याग की, वैमनस्य पर प्रेम की और दूराचरण पर सदाचार की जीत का प्रतिक के रूप में मनाया जाता है.”
दशहरा उत्सव’ के मौके पर गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीप प्रज्ज्वलित कर दशहरा मोहत्सव का शुभारंभ करेंगे. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांधी मैदान में आज रावण का वध का कार्यक्रम होगा. रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात हैं. टावर से कैमरा की नजर चप्पे चप्पे पर है. सैकड़ों अधिकारी और दर्जनों मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेगें. सुरक्षा व्यवस्था में कोई लोचा न रह जाए, इसकी निगरानी डीएम और एसएसपी खुद कर रहे हैं. पटना जिला प्रशासन की ओर से हर बारीक बात पर ध्यान दिया जा रहा है.
Comments are closed.