CEC सुनील अरोड़ा पहुंचे पटना,लोकसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर हैं सजग
सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनाव 2019 का समय जैसे –जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे –वैसे चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को लेकर सजग है. चुनाव आयोग चुनाव तैयारी से संबंधित कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहता है. वे राज्यों का दौरा कर वहाँ की परिस्थितियों को समझ रहे हैं. इसी के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा दो दिवसीय दौरा पर बिहार पहुंचे हैं.
गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे पटना पहुंचे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे में अधिकारियों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. उनके साथ पूरी टीम मौजूद है. दो दिनों में वे बिहार में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को समझेंगे और स्थानीय अधिकारियों के साथ उसकी समीक्षा करेंगे. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि -“मुख्य चुनाव आयुक्त पहले दिन गुरुवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. इसके अगले दिन उनका राजनीतिक दलों के साथ बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर के अलावा राजनीतिक स्तर पर भी तेजी से चल रहा है. महागठबंधन और एनडीए में शामिल तमाम घटक दल इसे लेकर उत्साहित हैं. वहीं शरद यादव, अरुण कुमार, मुकेश सहनी जैसे नेता ने नई पार्टी बना ली है. बहरहाल चुनाव की आहट होते ही नेताओं के साथ ही अब प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गई है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग के टीम के इस दौरे से सभी राजनीतिक दल उत्साहित हैं. उन्होंने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वे चुनाव आयोग की टीम से मिलकर अपनी परेशानियों को रखना चाहते हैं. ताकि सारी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जा सके. प्रशासन भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने ट्विटर पर लगायी चौपाल,जेडीयू ने कहा -“इस से कुछ नहीं होने वाला”
Comments are closed.