सिटी पोस्ट लाइव: जमालपुर रेल इंजन कारखाना में 2017 में हुए 34 करोड़ रुपये के हुए घोटाले को लेकर अब जाकर सीबीआई की टीम सक्रिय हुई है. 34 करोड़ के वैगन घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम कारखाना पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जांच सीबीआई की महिला अधिकारी आर चौधरी के नेतृत्व में हुई है. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम के कारखाना पहुंचने के साथ ही रेल कारखाना प्रबंधन में हड़कंप मचा गया. इसके साथ ही सीबीआई जल्द ही इस जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट को सौपेगी.
खबर के अनुसार, सीबीआई की टीम ने कारखाने के अधिकारीयों और संवेदकों से पूछताछ की और वहां के अधिकारियों के बैंक अकाउंट के डिटेल की भी जांच की. टीम ने स्क्रैप साइडिंग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के साथ मिल कर इस मामले में बात भी की ताकि हर तरह की जानकारी प्राप्त हो सके.
बता दें कि, 2017 के पूर्व स्क्रैप में रखे वैगन 100 वैगन जिसके धोबी घाट स्थित यार्ड से विभिन्न पार्ट्स चक्के गायब हुए थे. लगातार कई सालों तक रेलकर्मियों और अधिकारीयों के मदद से तस्करों के द्वारा इन वैगनों के पार्ट्स निकाले जाते रहे. इसी मामले में सीबीआई अब जाकर हरकत में आई है और फिलहाल सीबीआई द्वारा हर तरह से जांच की जा रही है.
Comments are closed.