मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई आज दायर करेगी चार्जशीट
सिटी पोस्ट लाइव : पुरे देश को झकझोर देनेवाली घटना मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई आज यानी शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर सकती है. सीबीआई को चार्जशीट दायर करने के लिए सात दिसंबर तक की मोहलत मिली थी. इस संबंध में हालांकि किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई अधिकारी चार्जशीट तैयार कर चुके हैं.
बता दें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में लगभग 40 बच्चियों के साथ रेप एवं उन पर यातना देने की खबर से बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत में सनसनी फ़ैल गई थी.एक तरफ जहां इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार करने में प्रशासन को चने-चबाने पड़े थें वहीं इस मसले पर नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. यह मामला प्रकाश में तब आया था जब जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) ने बिहार के सामाजिक कल्याण विभाग को एक आडिट रिपोर्ट सौंपी थी.इस रिपोर्ट में सारी बातों का जिक्र किया गया था.जिसमे यह बताया गया था कि नाबालिक लड़कियों के साथ रोज शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं दी जा रही है.उन्हें नशा का इंजेक्शन दिया जाता है .रिपोर्ट में यह भी उजागर किया गया था कि संचालक ब्रजेश ठाकुर के बड़े –बड़े राजनेताओं से भी संबंध ह,जिन्हें ब्रजेश ठाकुर इन बच्चियों को हवास का शिकार बनाने के लिए देता है. इस मामले में विपक्ष के हमलावर होने के बाद सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार दबाब में आई थी.
जहां तक इस मामले के जांच की बात की जाय तो सुप्रीम कोर्ट ने सम्बन्धित राज्य सरकार को कई बार जांच की सुस्ती पर फटकार भी लगाई है. इस मामले में बिहार के एक रसूखदार मंत्री पति का नाम भी सामने आया था.मामले में अब तक 19लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.दस की गिरफ्तारी पुलिस ने जबकि 9 आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर, बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य विकास कुमार, निलंबित बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) रवि रोशन, बाल संरक्षण विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी सहित बालिका गृह की सात महिला कर्मचारी व अन्य शामिल हैं.सुप्रीम कोर्ट ने बालिका गृह को ध्वस्त करने का भी समय सीमा भी निर्धारित कर दिया है.वही आरोपी ब्रजेश ठाकुर कई बार जेल में अपने ऊपर यातनाएं देने की बात कर कोर्ट से गुहार लगाई है. कोर्ट ने इस मामले में मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें – एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा कुख्यात विकास यादव
Comments are closed.