CBI की राज्य में इंट्री बैन किये जाने के चन्द्रबाबू नायडू के फैसले का ममता ने किया समर्थन
सिटी पोस्ट लाइव :आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के समर्थन में ममता बनर्जी खुलकर सामने आ गई हैं.उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के सीबीआई वाले बयान को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बिल्कुल सही कहा है कि वह केंद्रीय राज्य ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) को अपने राज्य में अनुमति नहीं देंगे.गौरतलब है कि केंद्र सरकार को सीधी चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीबीआई को अपने राज्य में छापेमारी करने और जांच करने की इजाजत देने से मना कर दिया है.
उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है. इसका साफ मायने है कि अब सीबीआई आंध्र प्रदेश की सीमा के अंदर सीधे किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है.अब ममता बनर्जी ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लेने का मन बना लिया है. उन्होंने चन्द्र बाबू नायडू के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश की यह प्रीमियम जांच एजेंसी अब सरकार के विरोधियों को फंसाने का सबसे बड़ा औजार बन गई है.उसके हाल के क्रिया कलापों से उसकी विश्वसनीयता दावं पर लग गई है.
पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी की घेराबंदी में जुट गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा है निशाना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न शहरों के नामों को बदलने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा इतिहास परिवर्तक, नाम परिवर्तक, नोट परिवर्तक, संस्था परिवर्तक है. लेकिन वह गेम चेंजर नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा दिखा रहे हैं, जैसे उन्होंने ही देश को जन्म दिया है. जब भारत में आजादी की लड़ाई चल रही थी, तब ये लोग कहीं नहीं थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि आज इन लोगों के कारण देश खतरे में हैं.
Comments are closed.