City Post Live
NEWS 24x7

सभी रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से खुलेंगे सभी कैटरिंग-वेंडिंग यूनिट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के इस फैसले से बहुत सहूलियत मिलेगी

सिटी पोस्ट लाइव  : लॉकडाउन के बीच रेलवे अपने आपको बहुत तेजी से ऑपरेशनल होने की तैयारी में जुटा है.एक दिन पहले ही रेलवे ने 1 जून से और दो सौ ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की घोषणा की थी.आज फिर रेलवे  बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने स्टेशनों के सभी कैटरिंग यूनिट, बहुउद्देशीय स्टॉल को तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्णय लिया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि  रेलवे बोर्ड द्वारा स्टेशनों पर जितने भी कैटरिंग यूनिट और बहुउद्देशीय स्टॉल है उन्हें खोलने का निर्णय किया गया है.पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर अवस्थित कैटरिंग यूनिट,/वेंडिंग स्टॉल, बहुउद्देशीय स्टॉल, दवा की दुकानें तत्काल प्रभाव से खोले जा रहे है. इस सुविधा के बहाल होने के बाद अब सभी स्टेशनों के सभी  स्टॉल खुल जायेंगे.जाहिर है स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के इस फैसले से बहुत सहूलियत मिलेगी. उन्हें चाय-नाश्ता का सुविधा मिल पाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.