सिटी पोस्ट लाइव : छपरा जिले में हुए जातीय हिंसा और टकराव को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. मोदी ने बिहार में जातीय और सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. मोदी ने कहा कि छपरा में RJD समर्थकों द्वारा एक युवक की निर्मम पिटाई कर हत्या के बाद आज तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूरे इलाके में भारी तनाव है.हत्या के बाद आक्रोश में क्रुद्ध भीड़ द्वारा की गई घटनाओं की आड़ में निरपराध लोगों को परेशान कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के बजाय आम नागरिकों को ही गिरफ्तार किया जा रहा है. गोपालगंज में क्रिकेट के दौरान एक युवक की हत्या के बाद इलाके में काफी तनाव है.
मोदी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद समर्थित अपराधी निरंकुश हो गए हैं. सत्ता संरक्षण के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री भी RJD समर्थकों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं. मोदी ने छपरा और गोपालगंज में लोगों से शांति बनाए रखने और उत्तेजित नहीं होने की अपील की है और अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.गौरतलब है कि छपरा में जातीय तनाव को देखते हुए इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है.पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ खबरें फैलानेवालों के खिलाफ भी कारवाई कर रही है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी सारण के मुबारकपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या के कारण फैले तनाव पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से राज्य में एक बार फिर गुंडाराज स्थापित हो गया है. पशुपति कुमार पारस ने राज्य सरकार पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने मुबारकपुर में मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
Comments are closed.