मुजफ्फरपुर में भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी गायक पवन सिंह मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में केस दर्ज कराया गया है. थानेदार विजय प्रसाद राय के बयान पर की गयी प्राथमिकी में आयोजक पंकज कुमार, परितोष कुमार, साउंड सिस्टम के मालिक, ऑपरेटर व 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. पवन सिंह पर आरोप है कि 20-21 अगस्त की रात को जिला स्कूल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने देर रात तक परफॉर्म किया. जिसकी इजाजत उन्हें नहीं गयी थी.
ख़बरों के मुताबिक़ रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में गाना बजाकर डांस करने के मामले में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आकाश मिश्रा पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीँ इस मामले में मामले में युवा शक्ति और कलर्स एकेडमी पर भी केस दर्ज किया गया है. इस प्राथमिकी में थानेदार ने बताया है कि, 20 अगस्त को युवा शक्ति संगठन के पंकज कुमार एवं कलर्स के परितोष कुमार उर्फ परितोष किरन व उनके सहयोगियों के द्वारा जिला स्कूल के ग्राउंड में भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा का प्रोग्राम आयोजित किया गया था.
बता दें पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ आज कल काफी चर्चे में है. फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि – “पवन सिंह इस फिल्म में बहुत ही अलग किरदार में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री और प्रोड्यूसर ख्याति सिंह ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है.” यह फिल्म सिनेमा घरों में 31 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में पवन सिंह पर मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई प्राथमिकी फिल्म के डायरेक्टर्स के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. हालांकि अभी तक फिल्म के डायरेक्टर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई बदलाव नहीं किये हैं.
Comments are closed.