सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह हुई कुछ घंटों की बारिश से ही राजधानी पटना पानी पानी हो गया है. जल जमाव रोकने के लिए सरकार द्वारा की सारी व्यवस्था व्यवस्था फेल हो गई है.आज महज कुछ घंटे की बारिश ने ही प्रशासन के इस दावे की पोल खोल कर रख दी है. आज सुबह से हो रही बारिश से पटना के कई पॉश इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गये है. पटना के कदमकुआं इलाका जहां बीते वर्ष भी लोगो ने भारी जल जमाव का संकट झेला था वहीं स्थिति महज दो घंटे के बारिश में ही नजर आ रही है. इसके साथ ही अन्य कई इलाकों में भी जल जमाव हो गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों चार-पांच दिनों तक हुई बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाके समेत माननीयों के बंगले में भी जल जमाव हो गया था. जिसके बाद पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और मेयर सीता साहू ने ये दावा किया था इस बार निगम और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है . दोनों ने कहा था कि पटना के हर इलाकों में बारिश से हुए जल जमाव की निकाशी के कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस बार पटना के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने नही दिया जाएगा.
Comments are closed.