City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों की हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों की हत्या के विरोध और किसान आन्दोलन के समर्थन में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के स्वर्ण पुस्तकालय से कैंडल मार्च निकाला और विभिन्न रास्तों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंच कैंडल मार्च को समाप्त किया और मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को दुख सहने की प्रार्थना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिए मंत्री के बेटे के द्वारा इसे जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है । सरकार मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करें ।

यूपी में कानून व्यवस्था चौपट है इसलिए योगी सरकार को तत्तकाल हटाने की मांग की है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जा रही थी तो उसे हिरासत में लिया गया, किसी भी नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है जो लोकतंत्र के खिलाफ है। किसान आंदोलन को कुचलने की पूरी साजिश सरकार कर रही है । अगर सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी और किसान आंदोलन के सभी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लगातार आंदोलन करेगी।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.