City Post Live
NEWS 24x7

उपचुनाव: नाम वापसी के बाद अब कुल 88 उम्मीदवार मैदान में

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा की रिक्त हुई 07 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नाामांकन वापसी के बाद अब कुल 88 उम्मीदवार सियासी मैदान में रह गए हैं। सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार बुलन्दशहर सदर विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम कानपुर नगर की घाटमपुर क्षेत्र में हैं। राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन नौगांव सदात से दो उम्मीदवारों पूनम देवी और गुड़िया, बुलन्दशहर सदर से सीमा और मल्हनी विधानसभा सीट से दो उम्मीदवारों काला सिंह और पुष्पा यादव ने अपना नामांकन वापस लिया। ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इस तरह कुल पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं। इससे पहले सभी सीटों के लिए कुल 132 उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए,जिनमें से शनिवार को जांच के बाद 39 नामांकन निरस्त करने के बाद कुल 93 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए थे।
अब अमरोहा जनपद की 40-नौगांव सदात से 14, जनपद बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर से 18, फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट 95-टूंडला (एससी) से 10, उन्नाव की 162-बांगरमऊ से 10, कानपुर नगर की सुरक्षित सीट 218-घाटमपुर (एससी) से 06, जनपद देवरिया की 337-देवरिया से 14 तथा जौनपुर की 367-मल्हनी सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सात विधानसभा क्षेत्रों में नौगावां सीट प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान जबकि घाटमपुर सीट कमल रानी वरुण के कोरोना संक्रमण से निधन के चलते रिक्‍त हुई। वहीं टुंडला सीट प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद बनने से रिक्‍त हुई है। इसके अलावा दुष्‍कर्म के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सजा सुनाये जाने के बाद उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट रिक्‍त होने से उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव वाली सात सीटों में छह पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी जबकि मल्‍हनी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक विधानसभा की इन 07 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुल 24,27,922 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, इसमें से 13,00,684 पुरुष, 11,27,108 महिला तथा 130 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए 1,353 मतदान केन्द्र तथा 3,655 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। उपचुनाव के लिए मतदान 03 नवम्बर को होगा तथा 10 नवम्बर को इसकी मतगणना होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.