चौकीदार से शराब खरीद रहा था दारोगा, वीडियो वायरल, दोनों हुए गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी में शराब के अवैध कारोबार को अपनी कमाई का जरिया बनानेवाले पुलिसकर्मियों की शामत आई हुई है. बांका थाने (Banka Thaana) के एक दारोगा (Inspector) शराब खरीदते पकड़ा गया है.खबर के अनुसार समुखिया मोड़ मैदान के पास एक चौकीदार से यह दारोगा देशी शराब (Country Liquor) खरीद रहा था. सबसे खास बात ये है कि शराब बेचनेवाला चौकीदार और दारोगा दोनों ही एक ही थाने में तैनात हैं. शराब की इस डिलीवरी का विडियो कुछ युवकों ने बना लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो अब वायरल हो रही है. शराब की खरीददारी करता हुआ आरोपी दारोगा रामप्रीत पासवान की गिरफ्तारी हो गई है. शराब की डिलीवरी कराने वाले चौकीदार की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
शराब की खरीद बिक्री कर रहे चौकीदार और दारोगा का विडियो बना रहे युवकों ने शराब की बोतल छिनने की भी कोशिश की. शराब की बोतल को छिनंने को लेकर पुलिसवालों के साथ युवकों की नोंकझोक भी हुई. विडियो में साफ़ दिख रहा है कि युवक दरोगा और चौकीदार के हाथों से शराब छीनना चाह रहे थे लेकिन चौकीदार और दरोगा शराब देने को तैयार नहीं थे.दारोगा को जब लगा कि वह पकड़ा जाएगा उसने शराब की बोतल उड़ेल दी युवकों से शराब की बोतल छोड़ देने की विनती करने लगा. वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा रामप्रीत पासवान और चौकीदार योगेंद्र पासवान बताया जा रहा है. दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल बांका पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और इस मामले की छानबीन करते हुए चौकीदार योगेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर सोमवार की देर रात को ही बाँका थाना ले आई. वहीं दरोगा फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बताया जा रहा है कि चौकीदार पूर्ण शराब बंदी के बावजूद क्षेत्र में शराब के अवैध धंधे को बढ़ावा देता रहा है. इसका परिणाम यह है कि सरेराह दरोगा को ही शराब की डिलिवरी करते रंगे हाथ कैमरों में कैद हो गया.
Comments are closed.