10 बिहारी मजदूरों को बस ने कुचला, 6 लोगों की मौके पर मौत, 2 की हालत गंभीर
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बीच पंजाब से बिहार पैदल लौट रहे प्रवासी बिहारी मजदूरों को बस ने कुचल दिया है. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. ये हादसा उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार रात करीब एक बजे हुई है जिसमे 6 लोगों की जान चली गई. मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर पंजाब से लौट रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया.
इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है. देर रात सभी घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह दर्दनाक हादसा मेरठ के घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास हुआ. बिहार में गोपालगंज जिले के रहने वाले कुछ मजदूर पंजाब से पैदल लौट रहे थे. पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. बताया जा रहा है कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से मेरठ मेडिकल के लिए भेजा गया. इनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल रोडवेज बस हाथ नहीं आई है.गौरतलब है कि अभी भी देश के कोने कोने से मजदूरों का पैदल बिहार आने का सिलसिला कम नहीं हुआ है.मजदूरों का कहना है कि उन्हें ट्रेन का टिकेट नहीं मिल पा रहा है. खाने के लिए कुछ नहीं बचा है, ऐसे में वो मजबूर होकर पैदल गावं जाने की कोशिश कर रहे हैं.
Comments are closed.