सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. नेताओं द्वारा एक दुसरे पर आरोप-प्रतिरोप लगाने का सिलसिला जारी है. योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल के जंगलराज को सीधे निशाना साधा है. योगी ने कहा कि हमने तो यूपी में ऐसे लोगों की छाती पर ही बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है.
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में बाहुबली पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को अप्रत्यक्ष रूप में निशाने पर लिया और कहा कि वह ऐसे माफिया लोगों के साथ यूपी में क्या सलूक करते हैं. सीवान के गोरियामठ में अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के कई माफिया यदि जेल में सड़ रहे हैं तो इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान है. एनडीए के शासनकाल से पहले ऐसे लोगों ने यहां खुलेआम आतंक का पर्याय बनकर आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. चारों तरफ सिर्फ अपराध ही अपराध था. एक समय बिहार में अपराध का ऐसा मंजर था कि शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाया करते थे लेकिन आज माहौल बदला है. अपराधी सलाखों के पीछे हैं और जनता चैन से सो रही है.
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने तेजस्वी यादव और अन्य विपक्ष की पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं और चुनाव को लेकर जनसभाएं कर रहे हैं.
Comments are closed.