City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बंद : भैंस भी बिहार बंद करवाने में निभा रही योगदान, लिखा-मैं विदेशी नहीं मैं भारतीय हूं

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार बंद : भैंस भी बिहार बंद करवाने में निभा रही योगदान, लिखा-मैं विदेशी नहीं मैं भारतीय हूं

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर में राजद के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को लेकर हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया है. RJD कार्यकर्ता भैंसो के साथ नेशनल हाईवे पर आ गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने भैंसों के ऊपर पोस्टर टांग रखी है, जिस पर लिखा है ‘काला कानून नहीं चलेगा. मैं विदेशी नहीं मैं भारतीय हूं.’ इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर टायर जला का जाम कर दिया है.

वहीं कैमूर जिले के मोहनिया में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस वजह से आसनसोल वाराणसी पैसेंजर खड़ी रह गई. महागठबंधन कार्यकर्ता मोहनिया चांदनी चौक से दर्जनों की संख्या में बैनर पोस्टर और हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए पूरा शहर घूमते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े. आरजेडी कार्यकर्ता सरकार और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे. 

बता दें नागरिकता संशोधन एक्ट और  भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में शनिवार को आरजेडी का बिहार बंद का ऐलान किया है. जहानाबाद दरभंगा, वैशाली समेत कई जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. राजधानी पटना में सुबह से बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. मीठापुर बस स्टैंड से लेकर करबिगहिया इलाके और पटना जंक्शन तक बंद समर्थकों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया.

हालांकि कई जगहों पर समर्थकों ने अनुशासन के साथ बंद को सफल बनाने में जुटे हैं. लेकिन बिहार बंद करना और करवाने में बहुत अंतर होता है. राजद ने बिहार बंद करवाया है. ऐसे में जबरदस्ती लोगों से दुकानों को बंद करवाना, रेलवे ट्रैक जाम करना, गाड़ियों के शीशे तोड़ना, लोगों को परेशान करना आम बात है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.