City Post Live
NEWS 24x7

बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन दो महीने के लिए रद्द.

वाराणसी के यात्रियों को भी होगी परेशानी, सारनाथ से लेकर बोधगया और राजगीर को जोड़ती है ये ट्रेन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :इसबार होली में रेल यात्रियों को बहुत परेशानी होनेवाली है.नालंदा के राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर चलने बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस को 29 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन राजगीर से खुलकर बख्तियारपुर, पटना, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी को जाती थी.रेलवे के अनुसार वाराणसी यार्ड में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ है. इस वजह से राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन को 29 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से रात 9:35 पर खुलती है. जो राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के बिहार शरीफ स्टेशन पर 10:02 मिनट पर पहुंचती है.बख्तियारपुर जंक्शन पर 10:35 मिनट पर पहुंचती है. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचती है.बौद्ध सर्किट के लिए भी यह ट्रेन अपने आप में एक खास मायने रखता है. क्योंकि यह सारनाथ से लेकर बोधगया और राजगीर को जोड़ती है. जिससे हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु यात्रा करते है.ट्रेन के रद्द हो जाने से इस रूट के लोगों को अब खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

नालंदा, गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. जहां हर रोज़ सैकड़ों तीर्थ यात्री घूमने आते हैं. जिन्हें सबसे ज़्यादा दिक्कत होगी. इस ट्रेन से जाने में आसानी होती थी. सुबह अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंच जाती थी और पैसे के साथ-साथ समय भी बचता था . बस से सफर महंगा और पीड़ादायक होता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.