बीटीबीसी का गड़बड़ ज्ञान, तीसरी कक्षा की किताब में छाप दिया उल्टा तिरंगा

City Post Live - Desk

बीटीबीसी का गड़बड़ ज्ञान, तीसरी कक्षा की किताब में छाप दिया उल्टा तिरंगा

सिटी पोस्ट लाइवः बीटीबीसी यानि बिहार टेक्स्ट बुक पब्लिसिंग काॅरपोरेशन की बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। दरअसल बीटीबीसी ने अपनी तीसरी कक्षा की किताब में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा छाप दिया। बीटीबीसी का यह गड़बड़ ज्ञान वायरल हो गया है और खबरों में है। जानकारी के मुताबिक बिहार स्टेट टेक्सटबुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन ने तीसरी क्लास में पढ़ाई जाने वाली किताब में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा छाप दिया है। तीसरी क्लास के छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल श्पर्यावरण और हमश् पुस्तक के पिछले भाग में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा छाप दिया गया है।

पुस्तक में राष्ट्रध्वज के नारंगी रंग को नीचे और हरे रंग को ऊपर प्रदर्शित किया गया है।मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। अविलंब लगभग एक लाख छपी पुस्तक को वापस लिए जाने का निर्णय लिया गया है। बीएसटीबीपीसी पटना की तरफ से प्रकाशित पुस्तकों को गया के डीपीओ ने अविलंब वापस लेने की बात कही है। डीपीओ ने बताया कि किताब से जहां से छपी है, वहां से भूल हो गई है. इसके लिए विभागीय स्तर पर समीक्षा हो रही है और 18 जून को ही निर्देश मिला है कि जहां जिस स्तर पर किताब है, वहां से उसे वापस करनी है। जिन छात्रों ने यह किताब खरीद ली है वे भी वापस कर सकते हैं।

Share This Article