BSF के हेलिकॉप्टर की औरंगाबाद के गावं में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 9 अधिकारी
जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी की वजह से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पडी
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के सहरसा गावं में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया. औरंगाबाद से सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर ने सूचना दी है कि बीएसएफ के हेलिकॉप्टर के इंजन में अचानक आई खराबी की वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है.अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि क्या खराबी थी.लेकिन टेक्नीकल खराबी की बात बताई जा रही है. हेलिकप्टर के इंजिनियर जांच में जुटे हैं, उसके बाद ही निशिच तौर पर बताया जा सकेगा कि ये खराबी किस स्तर की थी. घटना जिले के गोह प्रखंड के सहरसा गांव की है.
सूचना के मुताबिक हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सीआरपीएफ के अधिकारी इलाके के भलुआही कैम्प जा रहे थे इसी दौरान ये घटना हुई. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.गावं में जैसे ही हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुँच गए. नक्सली ईलाका होने की वजह से सीआरपीऍफ़ के जवान अलर्ट हो गए. लोग सैकड़ों की संख्या में थे और उसके ऊपर सीआरपीएफ के एडीजी समेत 9 जवान और अधिकारी सवार थे. इस इमरजेंसी लैंडिंग में किसी को कोई नुकशान नहीं पहुंचा है.इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर जिले के एसपी डीएम दोनों ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
Comments are closed.