सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार राजनीतिक उठापटक जारी है. अभी विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना को लेकर घमाशान मचा हुआ है. जातीय जनगणना को लेकर BJP-JDU आमने सामने है. इस बीच RJD प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बिहार में जल्द RJD की सरकार बनने का दावा कर दिया है. भोजपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार बनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार बस दिन गिन रही है. इसलिए आपलोग तैयार रहें. बिहार में शीघ्र ही राजद की सरकार बनेगी.
मौलाबाग में युवा राजद जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के निवास पर आयोजित एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव अभियान तेज करें. इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की सरकार किसी दिन गिर सकती है. इस दौरान उपचुनाव, जातिगत जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा समेत अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने चर्चा की.
कांग्रेस में शामिल हुए वामपंथी छात्र नेता कन्हैया कुमार की बाबत भाई वीरेंद्र ने एक दिन पहले कहा था कि कन्हैया कुमार कौन हैं? वे किसी कन्हैया कुमार को नहीं जानते. उन्हें नहीं पता वे कहां हैं और कहां जा रहे हैं. जाहिर है कन्हैया कुमार की कांग्रेस में वापसी से RJD सहज नहीं है. उनकी तुलना तेजस्वी यादव से किए जाने को लेकर भी नाराजगी है. हालांकि, राजद की ओर से किसी भी नेता ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन भाई वीरेंद्र ने एक तरह से नाराजगी तो जता ही दी है.
Comments are closed.