सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में एक अनोखी शादी हुई। जहां शादी की रस्में छोड़ दूल्हा-दुल्हन टीका लेने लगे. वहां लगे टीकाकरण केंद्र में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेने के पहले कोरोना का टीका लिया। उनसे प्रेरित हाेकर समारोह में मौजूद पांच अन्य लोगों ने भी टीका लिया। इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
गया में कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 40 स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में भी एक टीका केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को मंदिर के विश्राम गृह में शादी की रस्में चल रही थीं। इसी दौरान श्रीराजपुर (बोधगया) के रहने वाले दूल्हा विकास कुमार कोरोना का टीका लेने पहुंच गए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपना आधार कार्ड दिखाकर टीकारण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। तुरंत ही नर्स (एएनएम) नेहा कुमारी ने उन्हें कोविशील्ड का पहला डोज दिया। जाहिर है देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने की खबर सामने आई है.
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में जरुरी है कि हम अपने देश को इस से कैसे बचाएं. उन्होंने कहा कि हम कुछ ऐसी व्यवस्था करें जिससे लोगों की भीड़ ज्यादा जमा न हो. वैक्सीनेशन कार्यक्रम को और तेजी से बढाया जाए ताकि इससे बचाव में सहूलियत मिले.
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.