सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हुए मुजफ्फरपुर रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ अबतक नीतीश कुमार, सुशिल मोदी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तस्वीर तो वायरल थी ही अब अब एक कांग्रेस नेता के साथ उनके संबंधों को लेकर एक तस्वीर फिर वायरल हो रही है.कांग्रेस नेता के साथ ब्रजेश ठाकुर की तस्वीर वायरल होने के बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल ब्रजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह की एक तस्वीर वायरल हो गई है. जिसके बाद फिर बयानों का दौर जारी हो गया है. हालांकि कांग्रेस की ओर से ब्रजेश ठाकुर के साथ किसी भी तरह के संबंधों से इनकार कर रही है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने वायरल तस्वीर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, किसी की भी तस्वीर किसी के साथ हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में संलिप्तता हुई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए दिल्ली आलाकमान से भी बात करनी होगी तो करूंगा.वायरल तस्वीर को लेकर अब सत्तापक्ष भी कांग्रेस पर निशाना साध रही है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को पूरे मामले पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.
दरअसल, ब्रजेश ठाकुर ने पहले ही मीडिया के सामने कांग्रेस के साथ संबंध के बारे में बयान दे चूका है. वह कह चूका है कि वह कांग्रेस के टिकट से मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ना चाहता था . इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने ब्रजेश ठाकुर के चुनाव लड़ने वाली बात को निराधार बताया और कांग्रेस से किसी भी तरह के संबंधों को नकार दिया था. अब कांग्रेस सांसद के साथ तस्वीर सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है.सबसे ख़ास बात ये है कि अब अखिलेश सिंह का एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो ब्रजेश ठाकुर को एक शातिर बता रहे हैं. वो ब्रजेश ठाकुर से जेडीयू-बीजेपी नेताओं के संबंध होने का दावा कर रहे हैं. इसबीच उनकी तस्वीर वायरल हो गई है. जिसमे वो ब्रजेश ठाकुर के साथ खाना खाते ,बैठे और कई पोज में तस्वीर खिंचाते नजर आ रहे हैं.
कहाँ आरोप लगा रहे थे दूसरे बड़े नेताओं के साथ ब्रजेश ठाकुर के संबंध होने का और खुद नजर आ रहे हैं ब्रजेश ठाकुर की खातिरदारी करते .ब्रजेश ठाकुर उनके मेहमान नवाजी का आनंद लेते हुए दिख रहा है . ऐसे में विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही उनकी पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी को मौका मिल गया है उन्हें निबटाने का.दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के अखिलेश सिंह प्रबल दावेदार हैं. आजकल में ही उनके नाम की घोषणा होनेवाला है तबतक ये नया स्कैंडल मिल गया कौकब कादरी को अपनी कुर्सी बचाने का. अब कौकब कादरी कह रहे हैं कि जरुरत पडी तो वो इस बात को लेकर पार्टी आला-कमान से भी बात करेगें .सूत्रों के अनुसार कौकब राहुल गाँधी को अखिलेश सिंह के खिलाफ मीडिया में चल रही खबर का डिटेल्स भी भेंज दिया है.
Comments are closed.