City Post Live
NEWS 24x7

16 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की परीक्षा,10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

16 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की परीक्षा,10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

सिटी पोस्ट लाइवः  बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 16 दिसम्बर को होगी. इस परीक्षा में लगभग 10 हजार 420 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कॉलेज, एमआरजेडी कॉलेज, बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर, जेके इंटर स्कूल, ज्ञान भारती हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी, बीएसएस इंटर स्कूल हरपुर व सेंट पॉल स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल बेगूसराय शामिल है.

 

वहीँ कारगिल विजय भवन में केंद्राधीक्षकों के साथ प्रभारी डीएम सह डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें परीक्षा के नियम कायदे से अधिकारियों को अवगत कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है. निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट है. पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय साक्षात्कार के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जांच व सत्यापन किया जाएगा. आवेदन में जांच के दौरान अन्यथा पाये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. आयोग की इस परीक्षा में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है.

 

बता दें परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, ब्लुटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रोनिक पेन आदि इलेक्ट्रोनिक संचार उपकरण को लेकर जाना वर्जित है. मौके पर डीटीओ राजीव श्रीवास्तव, गोपनीय शाखा के प्रभारी अधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीईओ श्यामबाबू राम, केंद्राधीक्षक डॉ. लक्ष्मण राय, अशोक सिंह, स्वर्णिमा कुमारी आदि थे.

 

यह भी पढ़ें – खेसारी लाल यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, कहा -“गरीबों की सेवा से सूकून मिलता है”

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.