City Post Live
NEWS 24x7

30 सितंबर को होगी BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा .

BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बदली, पहले 21 सितंबर को होना था एग्जाम.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है.अब परीक्षा की तिथि में बदलाव हो गया है. अब 21 सितम्बर की जगह यह एग्जाम 30 सितंबर को होगा. शुक्रवार को लोक सेवा आयोग ने पत्र जारी कर दिया है.उसके अनुसार प्रशासनिक कारणों की वजह से परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. 30 तारीख को एग्जाम एक पाली में 12 से दो बजे तक होगा.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 11 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर से आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेश देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. आयोग ने यह भी साफ किया है कि उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा इसी साल मई महीने में आयोजित हुई थी. परीक्षा के दिन ही पेपर लीक होने के चलते एग्जाम को रद कर दिया गया था. दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा हुई, पर सुबह 11 बजे से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. पेपर लीक मामले की जांच के लिए आयोग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. परीक्षा के दिन ही शाम आयोग के चेयरमैन ने एग्जाम रद करते हुए वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराए जाने की सिफारिश डीजीपी बिहार से की थी.

। 802 पदों के लिए हुई बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में छह लाख से अधिक आवेदन आए थे. दोबारा परीक्षा की तारीख 20 और 22 सितंबर घोषित की गई थी. दो दिन एग्जाम लिए जाने को लेकर छात्रों ने विरोध जाहिर किया था. अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने एक ही दिन परीक्षा लेने का ऐलान किया था. छात्र खुश है कि उन्हें तैयारी के लिए दस दिन का और समय मिल गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.