सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली पहुंचने पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि, वे राष्ट्रपति से मुलाकात कर बिहार के विकास पर बात करेंगे और जो कुछ भी उन्होंने बिहार के लिए जो सपना देखा है उसे पूरा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, वे बिहार को भारत की तरह आत्मनिर्भर बनाना चाहते है.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम रेणु देवी का कहना है कि, वह बिहार के लिए यहां से कुछ ना कुछ सौगात लेकर ही लौटेंगे. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा और तंज कसते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव को जनादेश नहीं मिला इसलिए चिल्ला रहे हैं. साथ ही कहा कि, तेजस्वी को बिहार 2005 के पूर्व जैसा दिख रहा होगा लेकिन अब बिहार बदल चूका है और इसकी स्थिति बदल चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी रेल राष्ट्रपति के साथ-साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलेंगे. इसके साथ ही ही वे दोनों कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
Comments are closed.