किताबी खुलासे के राजनीतिक बवाल पर बोले मनोज झा-‘सीएम की स्क्रिप्ट पढ़ रहे ‘पीके’
सिटी पोस्ट लाइवः लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीनाः माई पाॅलिटिकल जर्नी को लेकर बिहार की राजनीति में बवाल जारी है। इस किताब में यह खुलासा किया गया है कि नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर दुबारा लालू के साथ दोस्ती चाहते थे और प्रशांत किशोर ने इसके लिए लालू यादव से कई बार मुलाकात की थी। इस खुलासे के बाद बिहार की राजनीति उबल पड़ी। प्रशंात किशोर, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी के कई बयान सामने आये। अब राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने शनिवार की सुबह एक ट्वीट कर लालू परिवार को चुनौती दी.इसमें उन्होंने लिखा, जब चाहें, मेरे साथ मीडिया के सामने बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया.
इस ट्वीट पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सीएम नीतीश कुमार को हारा हुआ खिलाड़ी करार दिया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, स्क्रिप्ट किसी और की है, लेकिन उन्हें यह बोलना पड़ रहा है. हारे हुए हताश लोग पीछे एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री निवास) से निर्देश दे रहे हैं और प्रशांत किशोर को बोलना पड़ रहा है.मनोज झा ने नीतीश कुमार को श्मेंडेट का डकैतश् करार देते हुए कहा, आपने मेंडेट उठाकर किसी के गोद में दे दिया है. जबकि 15 साल की राजनीति में लालू जी के सानिध्य में नीतीश कुमार ने राजनीति की ककहरा सीखी है.उन्होंने सीएम नतीश की जनसभा पर भी तंज कसा और कहा कि भीड़ कुछ भी नहीं रहती है, उससे ज्यादा पुलिस फोर्स रहती है. यह एक तरह का संकेत है राजनीतिक गिरावट का.
उन्होंने कहा जनसभाओं में नीतीश कुमार जितनी गलत भाषा का इस्तेमाल करेंगे उतना ही जनता जमीन में जमींदोज करेगी.मनोज झा ने प्रशांत किशोर को एक ब्रांड लीडर कहकर तंज कसा और कहा कि लालू प्रसाद जी खुद में एक ब्रांड हैं. उन्होंने पूरे उत्तर भारत की सत्ता के व्याकरण की तस्वीर बदल दी है. उन्हें किसी प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं है वह खुद एक राजनीतिक मैनेजर हैं.
Comments are closed.