सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के पटना सिटी में एक दर्दनाक घटना घटी. जिसके बाद 2 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, दो बच्चे बम को गेंद समझकर खेल रहे थे और उसी दौरान वह बम ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया.
बच्चे की पहचान 5 साल के पवन और 3 साल के रोहन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे खेल रहे थे. तभी कूड़े के ढेर से उन्हें एक देशी बम मिल गया जिसे वे दोनों गेंद समझ बैठे और खेलने लगे. इसी दौरान वह बम ब्लास्ट हो गया. बम ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर मौजूद सभी लोग भाग कर बच्चों के पास पहुंचे. जिसके बाद दोनों को गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है.
इस घटना की सूचना खांजेकला पुलिस को दे दी गयी है. जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कूड़े के ढेर पर बम आई कहां से और किसने रखी. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बच्चे बम ब्लास्ट से घायल हुए या किसी तरह के पटाखे से. फिलहाल इस मामले में पुलिस को ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
Comments are closed.