City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ राहत बचाव कार्य को लेकर JDU MLA का अपनी सरकार पर धावा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बाढ़ राहत बचाव कार्य को लेकर JDU MLA का अपनी सरकार पर धावा

सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ राहत बचाव कार्य को लेकर सत्ताधारी दल( JDU ) के विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ़ बोगो सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है.बेगूसराय से मटिहानी के विधायक बोगों सिंह ने बेगूसराय  जिला प्रशासन पर लापरवाही और गड़बड़झाला का आरोप लगाया है. विधायक नरेंद्र सिंह शनिवार को अपनी ही सरकार पर जमकर बरस पड़े .उन्होंने कारगिल भवन में आयोजित 20 सूत्री की बैठक का बहिष्कार कर दिया.

दरअसल, जिले में आई बाढ़ को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को 20 सूत्री की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई विधायक तथा जिले भर के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. बोगो सिंह ने कहा कि हर साल बाढ़ आती है लेकिन बाढ़ से पहले कोई तैयारी नहीं की गई. अब राहत के नाम पर सिर्फ समीक्षा बैठक बुलाई गई है. आलम यह है कि एक विधायक को बैठक की सूचना मजदूर की तरह महज कुछ घंटे पहले दी जाती है.उन्होंने कहा कि  बैठक के नाम पर सिर्फ एक खानापूर्ति की जाती है.

मटिहानी विधायक बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि बैठक में बाढ़ राहत के नाम पर आपदा विभाग द्वारा एक पन्ने में रिपोर्ट दी गई जिसमें किसी पंचायत में नाव चलाने और किचन चलने की सही संख्या का जिक्र नहीं किया गया. नियम के तहत राहत मिलनी चाहिए जो जिला प्रशासन देने में विफल रहा.जेडीयू विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन के कार्यशैली से सरकार के दामन पर दाग लग रहा है. वह पार्टी और जाति की राजनीति नहीं करते हैं. वह जनता के दुख-दर्द पर बोलेंगे. अगर उनके व्यवहार से नीतीश कुमार नाखुश होंगे या बयान से पार्टी में कोई दिक्कत है तो आदेश मिलते ही पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन क्षेत्र की जनता चाहेगी और उनका प्यार मिलेगा तो चुनाव मैदान में वो जाएंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.