सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की बोचहां सीट पर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगर कोई अप्रत्याशित बदलाव नहीं हुआ तो इस झगड़े की वजह से वीआईपी सुप्रीमो और मंत्री मुकेश सहनी का एनडीए से बाहर जाना तय है। बोचहां वीआईपी पार्टी की सीट थी। यहां से मुसाफिर पासवान वीआईपी विधायक थे।
उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है जिसपर अब उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी ने यह सीट मुकेश सहनी से छिन ली है और यहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। दूसरी तरफ मुकेश सहनी किसी भी हाल में बोचहां की सीट गंवाना नहीं चाहते। बोचहां बचाने के लिए वे हर तिकड़म अपना रहे हैं। कल उन्होंने बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उसके बाद सीधे दिल्ली रवाना हो गये हैं।
सूत्रों की मानें तो वे दिल्ली में गृहमंत्री और बीजेपी ताकतवर नेता अमित शाह से मुलाकात करेंगे। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी और अमित शाह की मुलाकात क्या रंग लाती है। क्या मुकेश सहनी अपनी डूबती नैया को को बचाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। सवाल यह भी हहै कि इस चूंकी मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश से भी मुलाकात की है ऐसे में उनकी नीतीश कितनी मदद मुकेश सहनी की कर पाएंगे।
Comments are closed.