सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के काम में जी-जान से जुटे हुए हैं.वो पुरे बिहार में नशामुक्त बिहार बनाने के लिए जन- जागरण अभियान चल रहे हैं.अभीतक वो 16 जिलों में जन-जागरण अभियान की शुरुवात कर चुके हैं. उनके इस अभियान से अबतक हजारों यूथ जुड़ चुके हैं.ये नशामुक्त बिहार बनाने का यह अभियान हमेशा चलता रहे इसके लिए वो यूथ ब्रिगेड का गठन कर रहे हैं. इस अभियान की सफलता के लिए BMP ने बिहार के सभी जिलों में कम से कम 100 नौजवानों का यूथ ब्रिगेड बनाने का संकल्प लिया है. बिहार के बड़े जिलों में यूथ ब्रिगेड की संख्या 1000 से ऊपर भी होगी.
25 अगस्त यानी आज शनिवार को वैशाली जिले की यूथ ब्रिगेड का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शनिवार को दिन में 10:00 बजे हाजीपुर नगर थाने के पास स्थित नगर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित है. शनिवार को दिन में 12:00 बजे सोनपुर गजग्राह चौक से हजारों महिलाओं का शराबबंदी के समर्थन में एक जुलूस निकलेगा. इसका नेतृत्व गुप्तेश्वर पांडे करेंगे. यह जुलूस सोनपुर स्टेशन तक जाकर एक सभा में बदल जाएगा. श्री पांडेय ने कहा है कि नीतीश सरकार के शराबबंदी अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए BMP ने भी कमर कस ली है. उन्होंने कहा है इसके लिए पूरे बिहार में 500 जन जागरण सभाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से लाखों परिवार उजड़ने से बचे हैं.
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार के 38 जिलों व 2 पुलिस जिलों में 500 जन-जागरण सभाएं की जाएंगी. नशामुक्ति यूथ ब्रिगेड का भी गठन किया जाएगा. इस ब्रिगेड में पुरुष के साथ ही महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा.सबसे खास बात ये है कि डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय का नशा के खिलाफ शुरू किया गया यह अभियान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग नशामुक्त बिहार बनाने के अभियान से भारी तादाद में जुड़ रहे हैं. खतौर पर यूथ और वीमेन बहुत रूचि ले रहे हैं. बीएमपी के डीजीपी लोगों को ये समझा रहे हैं कि यह अभियान न तो उनका है और ना ही सरकार का. यह अभियान आम जनता का ,आम जनता द्वारा आम जनता द्वारा के लिए है.श्री पाण्डेय ने कहा कि अब नशामुक्त बिहार बनाने का अभियान जनता का अभियान बन चूका है.
Comments are closed.