बिहार के वैशाली में पंचायत के दौरान हुआ खूनी संघर्ष एक की मिली लाश चार लोग लापता
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के वैशाली के राघवपुर के सुकुमारपुर गांव से खूनी संघर्ष की खबर सामने आ रही है। दरअसल दो पक्षों के बीच लंबे वक्त से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था और इस मसले को लेकर सुलह की तारीख तय की गयी थी। गांव में आपसी बातचीत से इस मसले को हल करने के लिए आज पंचायत लगने वाली थी। दोनों पक्ष जुटे बातचीत शुरू हुई और बातचीत ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनो पक्षों के बीच गोलीबारी होने लगी। इस खूनी संर्घष में नजीर राय नामक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि कुछ लोगों की हत्या कर नदी में फेेंके जाने का अंदेशा जताया गया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की है।
वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया की पुलिस ने नाजीर राय की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं अन्य गायब लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी हैं। डीएसपी सदर राघव दयाल के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गयी हैं । घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएंगा। पुलिस ने बताया है कि घटना अस्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। घटना में प्रयोग किया गया चार नाव को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Comments are closed.