City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफ़ान ने मचाई तबाही, फसलों के साथ उजड़े आशियाने

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफ़ान ने मचाई तबाही, फसलों के साथ उजड़े आशियाने

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई जिलों में गुरुवार की शाम आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जहां सिवान में तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग घायल हो गए. वहीँ मुजफ्फरपुर और सहरसा में तूफान और बारिश ने फसलों के साथ-साथ कई घर तबाह कर दिए. दरअसल मौसम विभाग ने पहले ही आंधी-तूफ़ान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. जिसके बाद गुरूवार शाम को इस आंधी-तूफ़ान ने बिहार के कई जिलों और उनके क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई.जानकारी के अनुसार सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सहरसा में तूफ़ान का ज्यादा असर देखने को मिला. जहां लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ़्तार से तेज हवाओं ने कहर बरपाया. सिवान में आंधी और बारिश के कारण बिजली की तार पोल से टूटकर गिर गई.  जिससे तक़रीबन नौ लोग घायल हो गए. वहीँ मुजफ्फरपुर में समाहरणालय के सामने स्थित भारत माता की मूर्ति टूटकर बिखर गई. जिसे आनन-फानन में प्रशासन ने कवर करवाया. तूफ़ान ने सहरसा में भी तबाही मचाई और किसनों की मुश्किलों पर नमक छिड़कने का काम किया. एक तरफ बारिश ने फसलों को तबाह किया तो आंधी ने लोगों के सर से छत छीन लिया. तेज आंधी और झमाझम बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों घरों को नुकशान पहुँचाया है. तेज आंधी के कारण घरों के छत हवा में उड़ गए, कई दीवालें गिर गई. हालांकि इस घटना में अभी तक जान माल की छती होने की खबर नहीं मिली है. लेकिन वज्रपात के कारण दो लोग घायल हुए हैं. साथ ही सहरसा में बिजली सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई है.बता दें कि असमय आई तेज आंधी और बारिश से आम लोगों ने भीषण गर्मी से राहत तो पायी है, लेकिन कई लोगों के लिए ये एक अभिषाप से कम नहीं है. मंगलवार को आई आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली ने भरी कहर बरपाया था. जिसमें राज्य के 19 लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी.

संकेत सिंह की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें-

नीतीश की बढ़ी मुश्किलें, जोकीहाट और केंद्र ने दिए तगड़े झटके

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.