City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? -उदित राज ने किया सवाल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं. एक बार फिर से इस बार कांग्रेस के नेता उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाये है. दरअसल, उदित राज ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? राजद का वोट शेयर 5% बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। भाजपा का वोट बैंक कम है ,ज़्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाक़े में ज़्यादा NDA जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। EVM में सेट्टिंग हुई।”

वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 को लेकर मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष बताया है. उनका यह भी कहना था कि 11 विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार से कम वोटों के अंतर से हार-जीत का निर्णय हुआ. इन सीटों में चार पर जदयू, तीन पर राजद, एक पर लोजपा, एक पर भाजपा, एक पर सीपीआई व एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. किसी भी प्रत्याशी द्वारा मांग किए जाने पर मतगणना से जुड़े दस्तावेज व वीडियो फुटेज इत्यादि उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

बता दें कि इससे पहले भी 10 नवम्बर को उदित राय ने ट्वीटर पर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.