जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद पर BJP का सवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेट विमान खरीदने की बिहार सरकार के फैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाया है.विपक्ष के अनुसार जनता के पैसे से नीतीश कुमार आगामी चुनाव में देश भर में अपना प्रचार अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर और जेट प्लेन की खरीद की वजह से गरीब राज्य पर मंहगा बोझ पड़ेगा.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पुराने हेलीकॉप्टर को सही करवा सकती थी.कम पैसे खर्च करके किराए पर हेलीकाप्टर ले सकती थी.लेकिन सरकार जेट विमान पर 350 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है.

मोदी ने कहा कि सरकार इस पैसे का इस्तेमाल सैकड़ों गरीबों का उत्थान कर सकती है.उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम 350 करोड़ रुपए विपक्ष एकता को बनाने में खर्च कर रहे हैं. इसके माध्यम से वह देश में भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि जेट विमान के लिए बिहार में चार हवाई अड्डे पर रनवे है. ऐसे में इसका इस्तेमाल भी पूरे प्रदेश में संभव नहीं है. 2005 में बूटा सिंह के राज्यपाल के दौरान बिहार में 14.5 करोड़ रुपए से किंग एयर का छह सीटर विमान खरीदा गया था.वह इस वक्त में इस्तेमाल के योग्य है.

1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार में सात करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. इनमें एक हेलीकाप्टर का इंजन बदल कर उड़ान के लायक बनाया जा सकता है. इस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है, लेकिन सरकार विमान-हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है.लेकिन JDU  के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने विमान खरीदने के मामले में राज्य सरकार का बचाव किया है. उन्होंने सुशील मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा प्रदेश सरकार के विमान काफी पुराने हो चुके हैं. ऐसे में उनमें सफर खतरे से खाली नहीं है.

Share This Article