गलतियों की गुंजाइश खत्म कर लेना चाहती है बीजेपी, पटना में बीजेपी की अहम बैठक सम्पन्न
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा गलतियों की गुंजाइश पूरी तरह खत्म कर लेना चाहती है। कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की है साथ हीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एक मजबूत दल के रूप में अपनी साख कायम रखने की है। इसके लिए बीजेपी की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही है। इसी कड़ी में आज पटना में बीजेपी की अहम बैठक सम्पन्न हुई। पटना में बीजेपी के ऑफिस में बुलाई गई इस बैठक में को लेकर बिहार के ठश्रच् पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी और कई नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय, प्रभारी भूपेन्द्र यादव समेत बिहार बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे. शाम तीन बजे शुरू हुई यह बैठक आधे घंटे से कुछ ज्यादा देर चली. मीटिंग से बाहर आने के बाद बिहार के कृषी मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि इस मीटिंग में लोकसभा को लेकर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने बताया कि आज की इस बैठक में बीजेपी के जनसम्पर्क यात्रा को लेकर चर्चा की गई. प्रेम कुमार ने कहा कि इस दौरान पार्टी के अगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि पहले भी हमने जनसम्पर्क यात्रा की थी जिसका बड़ा अच्छा रिस्पांस मिला था. आज की मीटिंग में उसी को लेकर चर्चा हुई और इसे आगे बढ़ाने को लेकर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम 2019 के चुनावों से पहले बीजेपी के कामों को और विचारों को घरकृघर तक ले जाएंगे. ताकि चुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशी 40 की 40 सीटें जीत सकें. जाहिर 2019 से पहले बिहार बीजेपी ने अपनी कोशिशें तेज कर दी है और 2019 की लड़ाई हर हाल में मजबूत अंतर से जीतने के लिए खासी मेहनत कर रही है, कोई कसर बाकी न रह जाए इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
Comments are closed.