City Post Live
NEWS 24x7

रूठे पासवान को हर हाल में मनाना चाहती है बीजेपी, आज ‘पासवान’ से मिलेंगे अरूण जेटली

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रूठे पासवान को हर हाल में मनाना चाहती है बीजेपी, आज ‘पासवान’ से मिलेंगे अरूण जेटली

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी हर हाल में डैमेज कंट्रोल चाहती है। दूसरे सहयोगी न छिटकें इसके लिए उसने अपनी कवायद और तेज कर दी है। आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़कर जाने से एक दिन पहले लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने यह कहकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया कि बीजेपी उन्हें सम्मान नहीं दे रही। बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर अकेले-अकेले सीटें बांट ली और लोजपा को पूछा तक नहीं। हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं। सधे शब्दों दी गयी लोजपा की यह धमकी बीजेपी पर असर कर गयी है। और वो लगातार यह कोशिश कर रही है कि लोजपा की नाराजगी दूर की जाए।

कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ रामविलास पासवान और चिराग पासवान की एक घंटे तक बैठक चली और आज यह खबर है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे। बीजेपी के थींक टैंक अरुण जेठली आज रुठे रामविलास को मनाने के लिए एलजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. खबर के मुताबिक सीट शेयरिंग पर मचे बवाल को थामने के लिए दिल्ली में एलजेपी और बीजेपी नेताओं की बैठक है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेठली भी हिस्सा लेंगे जबकि एलजेपी की तरफ से रामविलास पासवान, चिराग पासवान और पशुपति पारस हिस्सा लेंगे. जाहिर है सहयोगियों के छिटकने से बीजेपी के लिए 2019 की राह कितनी मुश्किल होगी यह अंदाजा उसे है इसलिए डैमेज कंट्रोल की कवायद तेज हो गयी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.