गब्बू सिंह को लेकर ललन सिंह पर BJP ने साधा निशाना.
सुशील मोदी ने कहा-उसे राजनीतिक संरक्षण देने वाले आकाओं के खिलाफ भी होनी चाहिए जांच .
सिटी पोस्ट लाइव :PM मोदी को नकली अति-पिछड़ा नेता बताये जाने को लेकर BJP-JDU के बीच घमाशान जारी है.राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों आयकर विभाग के छापों के बाद उसे राजनीतिक संरक्षण देने वाले आकाओं के खिलाफ भी जांच की मांग कर दी है.मोदी ने कहा कि एक भ्रष्ट बिल्डर और ठेकेदार के यहां छापा पड़ने से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह क्यों तिलमिलाए हुए हैं? उन्होंने कहा कि ललन सिंह जदयू नेतृत्व वाली सरकार को राजद के समर्थन के चलते यदि लालू परिवार के भ्रष्टाचार का बचाव करें, तब तो समझा जा सकता है, लेकिन बिल्डर पर छापा पड़ने से किसी और को दर्द क्यों हो रहा है?
मोदी ने कहा कि वह कौन सीनियर आइएएस अफसर है, जिसे विकास आयुक्त बना कर पदोन्नति देने के बाद जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ताकि ऊंची राजनीतिक पहुंच वाले ठेकेदार गब्बू सिंह को लाभ पहुंचाया जाता रहे. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को उन अफसरों के बारे में खुलासा करना चाहिए, जिनका अरबों रुपये का कालाधन गब्बू सिंह के जरिए निर्माण क्षेत्र में खपाया जा रहा था.
सुशील मोदी ने कहा कि पटना के जिस बड़े रेस्तंरा मेनलैंड चायना के उद्घाटन के समय जदयू के दो बड़े नेता पुरानी कटुता भुला कर फिर मिल गए थे, उस रेस्तरां से गब्बू सिंह का क्या संबंध है? आयकर विभाग को इसकी भी जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग ने किस मंत्री के कार्यकाल में गब्बू सिंह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए.
BJP के मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव रंजन ने कहा है कि अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण समाप्त करवाने के बाद JDU के राष्ट्रीय ललन सिंह ने एक सोची समझी रणनीति के तहत समाज के आइकान बन चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहा है.ललन सिंह RJD से नीतीश के राजनीतिक विध्वंस की सुपारी ले चुके हैं. नीतीश कुमार की छवि और उनका वोटबैंक नष्ट, भ्रष्ट और ध्वस्त करने में वो जुटे हुए हैं.
राजीव रंजन ने कहा कि वह जानते हैं कि पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जबर्दस्त दीवानगी है. इसीलिए जदयू के एनडीए में रहते हुए यह समाज उन्हें भी दिल खोलकर वोट देता था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी खुद की ताकत मान बैठे थे. नीतीश के बार-बार पलटी मारने से इस समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा उनसे पहले ही दूर जा चुका है. अब बचे-खुचे भी उनसे दूर भाग जायें, इसीलिए ललन सिंह इस तरह के उटपटांग हरकतें कर रहे हैं.
Comments are closed.