City Post Live
NEWS 24x7

BJP के ‘शत्रु’ RJD के होगें उम्मीदवार, पटना साहिब से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

BJP के ‘शत्रु’ RJD के होगें उम्मीदवार, पटना साहिब से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी से बिहारी बाबू का टिकेट काटना तय है. अगर ऐसा हुआ तो शत्रु RJD के टिकेट पर लड़ेगें चुनाव. मोदी सरकार की ओर से कोई तरजीह नहीं देने और केंद्रीय कैबिनेट में शामिल न किए जाने को लेकर नाराज चल रहे बिहारी बाबू ने तो यहाँ तक कह दिया कि ये मत पूछिये कि BJP टिकेट नहीं देगी तो क्या करेगें बल्कि ये पूछिये कि BJP टिकेट देगी तो लेगें या नहीं लेगें? जाहिर है शत्रु BJP के टिकेट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ले चुके हैं.सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा  आरजेडी के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे.

वैसे शत्रु सरकार और PM मोदी पर हमले का जिस तरह से बहाना ढूंढते रहते हैं और मोदी विरोधियों के साथ मंच शेयर करते रहे हैं, ये नहीं लगता कि वो BJP के संसद हैं. लेकिन BJP उनके खिलाफ कारवाई कर उन्हें हीरो नहीं बनने देना चाहती. हीरो को जीरो बनाने की रणनीति के तहत ही BJP उन्हें इतने दिनों से झेल रही है.वैसे भी BJP उन्हें चुनावों में भी प्रचार के लिए नहीं पूछ रही है. पिछले दिनों शत्रु अपना टिकेट कन्फर्म कराने रांची रिम्स में  लालू यादव से मिलने भी पहुँच चुके थे. शत्रु कांग्रेस के टिकेट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन शुत्रों के अनुसार लालू यादव ने उन्हें ये समझा दिया है कि जीत के लिए उनका RJD के टिकेट पर लड़ना जरुरी है. शत्रु ने इसके लिए हामी भी भर दी है.

बीजेपी की परेशानी यह है कि वह  इस लोकप्रिय सांसद को पार्टी से निकाल कर उन्हें शहीद का दर्जा देना नहीं चाहती और शत्रु पार्टी में रहकर ही लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. शत्रु का कहना है कि वे उस समय से पार्टी के साथ हैं. वह पार्टी को नहीं छोड़ने वाले हैं, पार्टी भले ही उन्हें निकाल दे. उनका कहना है कि वो किसी के दुश्मन नहीं बल्कि वैसे निंदक हैं, जिसे हमेशा अपने करीब रखना जरुरी होता है. लेकिन सत्ता के मद में चूर लोगों को अपना असली चेहरा आईने में देखना मंजूर नहीं.जाहिर है BJP उन्हें न टिकेट देगी और ना ही पार्टी से निकालेगी. शत्रु को खुद पार्टी छोड़ RJD से चुनाव लड़ना पड़ेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.