सिटी पोस्ट लाइवः बिहार का मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम बताता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ाई 15 वर्ष बनाम 15 वर्ष हीं होगा। इसको लेकर पोस्टरबाजी भी खूब होती रही है। अब बीजेपी ने भी क्लियर किया है कि एनडीए का एजेंडा 15 साल बनाम पंद्रह साल हीं होगा। बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि-‘चुनावी मुद्दा पंद्रह साल बनाम पंद्रह साल हीं होगा। पंद्रह साल लालू राबड़ी शासनकाल की विनाश लीला और पंद्रह साल विकाश के कार्य ये दोनो मुद्दे होंगे।
केन्द्र की सरकार ने आर्थिक पैकेज देकर बिहार के विकाश को गति दी है। लोगा लालू-राबड़ी शासनकाल को नहीं भूले हैं। 90 से लेकर 2005 तक बिहार में नरसंहार, अपहरण लूट और डकैती की घटनाएं होती थी, किसी के जीवन का कोई ठिकाना नहीं था। उन दिनों को याद कर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग वो दिन दुबारा नहीं देखना चाहते। आज बिहार में विकास हो रहा है, सड़कें बन रही है।
Comments are closed.