पटना पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के नव निर्मित कार्यालयों का किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइवः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे हैं। चुनावी साल में जेपी नड्डा के बिहार दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। आज उनकी सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी बातचीत होनी हैं। माना जा रहा है कि इस बातचीत में सीटों का गणित भी सुलझाने की कोशिश होगी। फिलहाल जेपी नड्डा ने पटना से बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन किया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार बीजेपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बिहार के 11 जिलों में नव निर्मित कार्यालय का उद्घटान किया।बीजेपी सभी जिलों में अपना कार्यालय बनवा रही है।इसी कड़ी में बन कर तैयार 11 जिलों के कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन को लेकर बिहार बीजेपी ने अरवल,सासाराम,शिवहर समेत सभी 11 जिलों में बने नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बिहार बीजेपी ने अपने नेताओं की तैनाती की है।नवगछिया में प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहेंगे
भागलपुर में सम्राट चैधरी और मंत्री रामनारायण मंडल सहरसा में प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि शिवहर में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और सांसद रमा देवी लखीसराय में पिंकी कुशवाहा और मंत्री विजय कुमार सिन्हा गोपालगंज में विधायक मिथिलेश तिवारी और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह सिवान किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को तैनात किया गया है।
Comments are closed.