City Post Live
NEWS 24x7

खत्म हुई खींचतान, आज हुआ एलान, 17-17 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, पासवान को मिला सम्मान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

खत्म हुई खींचतान, आज हुआ एलान, 17-17 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, पासवान को मिला सम्मान

सिटी पोस्ट लाइवः लंबे वक्त से जारी सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में खींचतान आज खत्म हो गयी। जैसे की पहले से यह तय माना जा रहा था कि आज सीटों को लेकर औपचारिक एलान हो जाएगा। सिटी पोस्ट लाइव आपको पहले हीं वो फार्मुला बता चुका था जिसपर एनडीए में सहमति बनी है। आज तस्वीर पूरी तरह साफ हो गयी है। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ सीट शेेयरिंग पर सहमति का साझा एलान किया। अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू-बीजेपी बराबर-बराबर यानि 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लोजपा को लोकसभा की 6 सीटें और पासवान को एनडीए की तरफ से राज्यसभा भेजा जाएगा। हांलाकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में एनडीए के सभी सहयोगी दल बैठकर यह तय कर लेंगे कि कौन सी पार्टी किसी सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग पर औपचारिक एलान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग में रामविलास पासवान के सम्मान का ख्याल रखा गया है। 2009 में जब बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था तब बिहार में अप्रत्याशित सफलता मिली थी। एनडीए ने लोकसभा की 32 सीटें जीती थी। 2019 में परिणाम इससे भी बेहतर होंगे।

वहीं रामविलास पासवान ने कहा कि हम एक सम्मानजनक समझौता चाहते थे। इसके लिए हम अमित शाह, नीतीश कुमार, अरूण जेटली और चिराग पासवान को धन्यवाद देते हैं। पासवान ने कहा कि सीट शेयरिंग पर किसी भी फैसले के लिए चिराग पासवान को पार्टी ने अधिकृत किया था। आपको बता दें कि इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी बीजेपी से नाराज हो गयी थी। लोजपा ने कहा था कि अगर बीजेपी हमें सम्मान नहीं देगी तो हम भी उसके पीछे-पीछे नहीं घूमेंगे। एक वक्त लगा कि रामविलास पासवान भी उपेन्द्र कुशवाहा की राह पर चलेंगे और एनडीए छोड़ देंगे लेकिन बीजेपी उन्हें मनाने में कामयाब रही।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.