City Post Live
NEWS 24x7

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने शिक्षक दिवस पर बिहार के तीन शिक्षकों से की बात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.आज लोगों ने अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान का इजहार किया. इस बार कोरोना के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं, ऐसे में अधिकांश जगहों पर शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. शिक्षक दिवस के दिन बिहार के तीन शिक्षकों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने बात की.बीजेपी अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना के तीन शिक्षकों से बात कर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी.

जे.पी.नड्डा ने संत जेवियर स्कूल के शिक्षक रेमी ओस्टा और पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक के.एन.पांडेय एवं आर.पी. सिंह राही से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरूजनों को याद किया .उनका हाल जाना, साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी.गौरतलब है  कि  सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है.इसके अलावा कई देशों में अलग-अलग दिन भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.