सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की नीतीश सरकार बार-बार अपनों के ही निशाने पर आ जा रही है। पिछले दिनों शराबबंदी को लेकर बिहार के औरंगाबाद के बीजेपी सांसद ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और वे थाने के समक्ष ही धरना पर बैठ गये थे। अब एक और बीजेपी सांसद सरकार की योजनाओं में चल रही लूट-खसोट पर गरम हो गये हैं।
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने सड़क निर्माण में हो रहे लूट का खुलासा किया है। दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव देर रात में बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में देखा कि, बिहार के पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था।
उसी दौरान ढलईया देखकर सांसद मोहदय ने अपनी गाड़ी रूकवाई और उस स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने देखा कि सड़क निर्माण का कार्य सरकार के गाइडलाइन के मापदंड के अनुसार नहीं हो रहा है। वहीं उस रात जिस जगह ढलईया हो रहा था उस जगह पर एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
इस दौरान सांसद रामकृपाल यादव सड़क निर्माण में भारी अनियमितता देखकर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार और जनता की पैसा लुटवाने की काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढलईया 12 इंच के जगह पर 9 इंच का ही हो रहा है और वह भी बिना छड़ दिए हुए। इसके साथ ही सांसद ने देखा कि सिमेंट, गिट्टी और बालू की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी।
निरीक्षण के बाद सांसद ने पश्चिमी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी और साथ ही फटकार लगाते हुए कहा कि, उनका एक भी अधिकारी नहीं है आप साईट पर जाकर देखें। सांसद के साथ बीजेपी नेता सनोज यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.