कोरोना की रोकथाम के लिए BJP सांसद रामकृपाल यादव ने खोला अपना खजाना
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश भर में कोरोना (Covid-19) संकट जारी है. अब जन-प्रतिनिधि भी कोरोना से हुई जंग में शामिल होने लगे हैं. मंगलवार को बीजेपी के सांसद (BJP MP) और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव (Ram kripal Yadav) ने भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा कर दी है. बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये अपने सांसद निधि से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देने की अनुशंसा कर दी है.
रामकृपाल यादव ने पटना के जिलाधिकारी समेत जिला योजना पदाधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है. अपने पत्र में रामकृपाल यादव ने लिखा है कि मैं अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र जिसके अंतर्गत दानापुर विक्रम फुलवारी पालीगंज मसौढ़ी और विधानसभा आते हैं के लिए कोरोना वायरस के रोकथाम और इलाज में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न चीजों जैसे मास्क सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स एंड वास थर्मल स्कैनर इत्यादि खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए राशि को विमुक्त करने की अनुशंसा करता हूं.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस पॉजिटिव अब तक 3 मरीज पाए गए हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है ऐसे में बीजेपी सांसद ने ये पहल कर सभी सांसदों और विधायकों को आगे आनेका संदेश दे दिया है. इससे पहले रविवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 1 माह का वेतन देने का और अपने सरकारी बंगले को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए देने का ऐलान किया था.बिहार में कोरोना संकट के मद्देनेजर जीविका की दीदियां मास्क का निर्माण करेंगी. इसके लिए 4 जिलों में मास्क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और अगले दो से 3 दिनों में बाजार में यह मास्क उपलब्ध हो जाएगा.
Comments are closed.